69
मंगलौर : उपचुनाव की तैयारियों के बीच सख्त चैकिंग का दिखा असर, FST व SST टीम नहर पुल थाना मंगलौर द्वारा जब्त की गई 98 हजार 500 रुपए की धनराशि । FST/SST नहर पुल मंगलौर टीम द्वारा जब्त की गई 98,500 (अठानवे हजार पांच सौ रुपए) की धनराशि । आज 22 जून 2024 को समय करीब 09.00 बजे चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, अपर उप निरीक्षक कांताप्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र तोमर, कांस्टेबल अजय कुमार द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान कार ब्रेजा को चैकिंग के लिए रोका गया उक्त वाहन चालक मौहम्मद जाकिर पुत्र हसमत अली निवासी ग्राम खेडीकला थाना सरुरपुरखुर्द जिला मेरठ के कब्जे से धनराशी 98,500/- रुपये (अठानवे हजार पांच सौ रुपये) मात्र संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई है। धनराशि को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवा दिया गया है।