29
कोटद्वार । झंडीचौड़ उत्तरी में स्थित अम्बेडकर पार्क मे संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में अम्बेडकर महिला मंच की जिलाध्यक्ष गीता सिंह ने सभी को 75 वे संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26नवंबर भारतीय लोकतंत्र मे एक महत्वपूर्ण दिन है इसी दिन 1949 में भारतीय संविधान को अंगीकार किया गया था, इसे बनाने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा । यह लिखित में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है, यह केवल एक दस्तावेज ही नहीं बल्कि भारतीय समाज के आदर्शो मूल्यों और संकल्पों का प्रतिबिम्ब है, संविधान भारत की आत्मा है, हमें संविधान के प्रति लोगो को जागरूक करना होगा व संविधान को अपने जीवन मे व्यवहारिक बनाना होगा । इस अवसर पर रंजना देवी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष आलम सिंह, देवसिंह, भारत मुक्ति मोर्चा के सतीश ओडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत चौधरी, मनोज सिंह, सुदेश कुमार, देवसिंह, टीकाराम कटारिया, विनोद देवी, रेखा देवी, संतोष देवी, विजमा देवी, खेमसिंह, लीलावती देवी मीनाक्षी, पिंकी देवी, नरेंद्र कुमार, सरोज देवी आदि उपस्थित रहे ।