पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन की उठाई मांग

by intelliberindia
 
कोटद्वार। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी ने छात्र हित को देखते हुए बुधवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीपी श्रीवास्तव से दूरभाष के माध्यम से बात की, हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष कि परीक्षा तिथि घोषित कर दी है, किन्तु अभी महाविद्यालय में कोर्स पूरा नहीं हुआ है, और छात्र अभी परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है, द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रवेश लिए हुए 6 माह भी पूर्ण नही हुए है और विश्वविद्यालय 18 मई से परीक्षा करवा रहा है । जिस पर परीक्षा नियंत्रक ने छात्र हितो में फैसला लेने की बात कही और जल्द ही बैठक कर निर्णय लेने की बात कहीं। हिमांशु बहुखण्डी ने साफ कहा कि यदि फैसला छात्र हितो में नहीं लिया गया तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Related Posts