उत्तरकाशी : स्कूल में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल शिविर लगावाकर वाहन चालकों के करवाए नेत्र परिक्षण

by intelliberindia
 
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): यातायात निदेशालय,उत्तराखण्ड के निदेशानुसार एवं  अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में 11 जनवरी 2023 से चलाये जा रहे “सड़क सुरक्षा सप्ताह”के अन्तर्गत आज छठवें दिन    प्रशान्त कुमार सी0ओ0(ऑप्स)/यातायात के पर्यवेक्षण एवं यातायात निरीक्षक  राजेन्द्र नाथ एवं उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा चौकी प्रभारी डुण्डा के नेतृत्व में यातायात एवं चौकी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से स्व0 लाखी राम सिंह सजवाण इण्टर कॉलेज डुण्डा में जनजारुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस द्वारा “पहाड़ी मार्गों पर सड़क दुर्घटना के कारण एवं उन्हें रोकने के उपाय” विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। इसके अतिरिक्त आज यातायात पुलिस उत्तरकाशी एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा टैक्सी स्टैण्ड भटवाडी उत्तरकाशी में मेडिकल कैम्प का आयोजन कर वाहन चालकों के नेत्र परिक्षण करवाए गये।
     







Related Posts