गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद चमोली जिले की सभी पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालयों को लौट आई है। अब कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के पश्चात पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालयों में पहुंच गई है। इसके तहत दशोली, नंदानगर, गैरसैण, कर्णप्रयाग तथा पोखरी ब्लॉकों के 411 पोलिंग बूथों पर मतदान के बाद मंगलवार को सभी केंद्रों से 431 पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालयों में सकुशल लौट आई है। इसे बाद सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच कैद कर रख दिया गया है। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लगाए ही गए अपितु भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि अंतिम चरण के मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम मतगणना के दिन ही खुलेंगे।
पोखरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न सभी पोलिंग पार्टियां मत पेटियों के साथ पहुंच गई है। एआरओ/खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैनात सभी 78 पोलिंग पार्टियां मतदान के बाद मतपेटियों के साथ विकास खण्ड कार्यालय में पहुंच चुकी है। मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। 31 जुलाई को मतगणना होगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।