48
कोटद्वार । अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ एवं अन्य संगठनों ने मिलकर रविवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया । जिसमें बच्चों व युवाओं को संविधान के विषय में बताया गया । संविधान की प्रस्तावना बच्चों को समझाई गई और समस्त साथियों के साथ मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया जिसमें कोटद्वार इकाई की विधानसभा अध्यक्ष बबीता अंबेडकर, सुषमा, रेनू एवं अमन कुमार घाघट पूर्व संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष जनकल्याण रक्तदान महादान कोटद्वार की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर प्रवक्ताओं ने कहा कि संविधान के कारण ही हमारा देश व प्रदेश आगे बढ़ रहा है ।