51
कोटद्वार । प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की बैठक में पदाधिकारियों ने एलान किया कि आनलाइन मार्केटिंग के लिए सभी को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए ताकि छोटे शहरों के व्यापारियों को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े । रविवार को प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की कोटद्वार के निजी होटल में बैठक आयोजित की गई । जिसमें वाइफ व्यापारियों से संबंधित समस्याओं को रखा गया जिसमें मुख्यतः ऑनलाइन की समस्या को उठाया गया सभी व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यापार को गलत बताते हुए कहा कि इससे छोटे व्यापारी को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
कहा कि कुछ कंपनियों की ओर से व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। इसकी वजह से व्यापारियों में जबरदस्त रोष है। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि अब किसी भी कंपनी की ओर से उत्पीड़न किया गया तो संबंधित कंपनी के माल का बहिष्कार किया जाएगा । पार्टी अध्यक्ष सुभाष कोहली ने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर व तनावरहित होकर कार्य करना चाहिए । कंपनियों से घबराने की जरूरत नहीं है । प्रांतीय बैठक में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, मसूरी, टिहरी, रामनगर, काशीपुर एवं हल्द्वानी के व्यापारियों ने प्रतिभाग किया । बैठक का संचालन विजय नौटियाल ने किया । इस अवसर पर कमलजीत शर्मा, सुशील गुलाटी, सुरेन्द्र भटीजा, जगजीत कुकरेजा, अब्दुल अतीक, शुभम सिंघल, अनिल भोला सहित कई व्यापारीगण मौजूद रहे ।