रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अलकनंदा पर्यटन मेला हुआ संपन्न

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मैठाणा में आयोजित पांच दिवसीय अलकनन्दा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को संपन्न हो गया है। मेले का आखिरी दिन कलश संस्था, मंजू नोटियाल, प्रदीप बुटोला के नाम रही।  मंजू  नोटियाल के गढ़वाली गीतों पर दर्शक जमकर थिरके।

मेले के अंतिम दिन की शुरुवात  कलश संस्था का कार्यक्रम के साथ हुई, कलश संस्था के संयोजक ओमप्रकाश सेमवाल, मुरली दीवन, बृजेश की कविताओं ने लोगो का मन मोहा।  लोक गायक प्रदीप बुटोला ने अपने मधुर गीतों से मेले में समा बांधने का कार्य किया।

म्ेले में स्वामी विवेकानन्द ट्रस्ट की ओर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सौ से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया। मेले के समापन पर मेले के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले महिला मंगल दलों एवम प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्य्क्ष मेला समिति विक्रम बर्तवाल, संरक्षक चंडी प्रसाद थपलियाल, सचिव राकेश खनेड़ा, पूर्व प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष दशोली नयन कुंवर, बीरेंद्र रावत, दर्शन नेगी, प्रेम सिंह, मनवर सिंह, सुरेंद्र रावत, सोहन सिंह, नरेंद्र पंवार, महेंद्र चौहान, आरएल आर्य आदि मौजूद थे।

Related Posts