चमोली : पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि डी एस बर्त्वाल तथा विशिष्ट अतिथि भुवन नौटियाल का मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बैच अलंकरण कर और अंग वस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया। मेले में स्कूली बच्चों और महिला मंगल दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। मेले के तीसरे दिन बॉलीवाल, कैरम, सतरंज, रस्साकसी जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे बालिकाओं की 05 किमी दौड़ में अंजली ने प्रथम स्थान कलावती ने द्वितीय तथा पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेले के दौरान आयोजित शिविर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया पशुपालन द्वारा 18 पशुपालकों को पशु बीमारी की रोकथाम हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। साथ ही 6 घोड़े व खचरों का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 10 लोगों को कृषि यंत्र व रसायन वितरित किए गए। समाज कल्याण द्वारा विभिन्न पेंशन से जुड़ी 20 समस्याओं का निस्तारण व 2 लोगों के शादी अनुदान के फॉर्म जमा किए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा 20 लोगों को तथा विधिक सेवा प्राधिकरण ने 21 लोगों लाभान्वित किया। साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी लोगों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।