रूडकी: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के गानों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फैसले के खिलाफ अब आवाजें उठने लगी हैं। रुड़की के अधिवक्ता जगमोहन वत्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने की अपील की है। अधिवक्ता वत्स का कहना है कि सरकार का यह फैसला अन्यायपूर्ण है और इससे कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होता है।
अधिवक्ता जगमोहन वत्स ने बताया कि “हमने मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखा है कि अगर सरकार को मासूम शर्मा के गानों पर आपत्ति है, तो उन्हें अन्य गायकों के गानों की भी समीक्षा करनी चाहिए। सिर्फ एक गायक को निशाना बनाना गलत है। या तो सबके लिए एक जैसा नियम होना चाहिए, या फिर मासूम शर्मा पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए।” अधिवक्ता वत्स ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि यदि सरकार को लगता है कि मासूम शर्मा के गानों की भाषा अनुचित है, तो अन्य गायकों के गानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि केवल एक गायक को निशाना बनाना उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि या तो सभी गायकों के गानों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाए, या फिर मासूम शर्मा के गानों से प्रतिबंध हटाया जाए।