53
कोटद्वार। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार की रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राप्रावि विद्यालय नं. 1 नगर क्षेत्र में आरंभ हो गया है। शिविर का आरंभ निगम पार्षद कविता मित्तल ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि रासेयो भारत सरकार का महत्वपूर्ण मिशन है, जिसके माध्यम से देश के छात्र बड़े स्तर पर समाज सेवा में जुटते हैं। उन्होंने स्वयसेवियों से जंक फूड से परहेज करने का आह्वान किया । प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि सभी स्वयंसेवियों को शिविर का सदुपयोग करते हुए देश व समाज सेवा का व्रत लेना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत, रासेयो जिला समन्वयक परितोष रावत, युगजीत सेमवाल, संजय मित्तल, डॉ. पदमेश बुड़ाकोटी और संतोष नेगी आदि शिक्षक मौजूद रहे।