33
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है
उक्त जानकारी के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रो. लवनी आर राजवंशी बताया गया कि वर्तमान शुरू हो रहे शैक्षणिक सत्र में दूरस्थ क्षेत्रों से प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास सुविधा भी दी जायेगी l महाविद्यालय के समर्थ नोडल प्रवेश अधिकारी डॉ. कमल कुमार द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय में प्रवेश दिए जाएंगे l
कला संकाय प्रवेश प्रभारी डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा बताया गया की महाविद्यालय में हिंदी अंग्रेजी भूगोल राजनीति विज्ञान इतिहास अर्थशास्त्र संस्कृत आदि विषयों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है एवं विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित विषयों में अध्ययन की सुविधा महाविद्यालय में उपलब्ध हैl वाणिज्य में स्नातक करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैl प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए डॉ. कमल कुमार डॉ0उमेश ध्यानी, डॉ. वी के सैनी, डॉ. शुभम काला से प्राप्त की जा सकती है।
प्रवेश पंजीकरण के लिए Login ID – https://ukadmission.samarth.ac.in/index.php/registration/user/register
किसी भी बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय द्वारा एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है अतः पंजीकरण के लिए कोई भी अभ्यर्थी महाविद्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता हैl महाविद्यालय जयहरीखाल अपने अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिक स्मार्ट क्लास ,पुस्तकालय सुविधा ,छात्राओं के लिए हॉस्टल सुविधा, व्यायामशाला की सुविधा भी उपलब्ध हैl इसके साथ ही जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान सभी प्रयोगशाला से युक्त है जिससे अध्यनरत छात्र छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिल सके l