62
टिहरी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर आयोग द्वारा अनवरत गीत “Mai Bharat Hun- मैं भारत हूँ‘‘ शुरू किया गया। आयोग द्वारा प्रेषित गीत का Youtube link- https://www.youtube.com/watch?v=-x6cXNUuEdk है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा भारत के सभी नागरिकों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर एकांउट्स, वाट्सएप ग्रुप पर Youtube link- https://www.youtube.com/watch?v=-x6cXNUuEdk को अधिक से अधिक प्रसारित कर गीत को लाईक, शेयर एवं चैनल को सब्सक्राइव करने की अपेक्षा की गयी है।