72
हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह ने मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हरिद्वार, जिला शिक्षा अधिकारी (बेंसिक) हरिद्वार, समग्र शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (बेंसिक ) कार्यालय हरिद्वार में संजीव चौहान, उपनल, ए0ई0 एवं रविकुमार, जे0ई0 कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये । इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु तथा अग्रिम आदेश तक माह सितम्बर, 2023 का वेतन आहरित न किये जाने के सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कार्यालय को निर्देशित किया गया । इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे l