1
रुद्रप्रयाग : अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा द्वारा क्षेत्र की शराब दुकानों के औचक निरीक्षण के तहत काकड़ागाड़ स्थित शराब की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिससे शासन के निर्धारित मानकों का उल्लंघन स्पष्ट रूप से सामने आया। निरीक्षण के समय दुकान परिसर में ग्राहकों के लिए अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाने वाली रेट लिस्ट नहीं लगी हुई थी। इसके अलावा, ग्राहकों को बिल देने के लिए आवश्यक प्रिंट रसीद मशीन भी खराब अवस्था में पाई गई। मौके पर अनियमितताएं पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित आबकारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शराब की दुकानों में पारदर्शिता और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तय नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।