लापरवाही बरतने वाले विवेचकों पर होगी कार्रवाई – एसएसपी श्वेता चौबे

by intelliberindia
 
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद पौड़ी में लम्बित विवेचनाओं की विवेचनात्मक कार्यवाही में तेजी लाने एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु सर्किल कोटद्वार के समस्त विवेचकों की समीक्षा बैठक की। सर्किलवार समीक्षा बैठक करने का मुख्य उद्देश्य विशेषतः छह माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुए संकलित पुष्टि कारक साक्ष्यों के आधार पर विवेचनाओं तथा किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कराया जाना है, जिससे वादी द्वारा दर्ज कराये गये अभियोगों एवं शिकायतकर्ता द्वारा प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जा सके एवं आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही आमजनमानस के मध्य पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बनी रहे। उन्होंने सभी विवेचकों को दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल एवं क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली को लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अपने निकट पर्यवेक्षण में कराये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह समेत कोटद्वार सर्किल के समस्त विवेचक मौजूद रहे।

Related Posts