कोटद्वार : एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा तस्करों पर कार्यवाही जारी, पुलिस ने 10.7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गुलजार को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
 
कोटद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली व क्षेत्राधिकारी ऑप्स विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह एव निरीक्षक मौ. अकरम के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा 07 जनवरी 2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त गुलजार (उम्र-23 वर्ष) पुत्र वाहिद, निवासी-मोमिन नगर, लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलर पुल कोटद्वार के पास से 10.7 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को रामपुर बरेली, उ0प्र0 से सस्ते दामों में खरीदकर कोटद्वार में स्थानीय युवाओं को ऊँचे दामों में बेचते थे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे की जनता से अपील

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

बरामद माल

  • 10.7 ग्राम अवैध स्मैक

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0- 12/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम गुलजार
 

Related Posts