56
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क का पुस्ता लगाते समय पोखू देवता मन्दिर चुंगी के पास हुआ बड़ा हादसा। हादसे में दो नेपाली मजदूर गंगा के किनारे गिरे जिससे एक मजदूर दिल बहादुर पुत्र रोवी लाल बहादुर निवासी नेपाल की मौके पर मौत हो गई । सुमन बहादुर निवासी नेपाल घायल हो गया । 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ एवं क्युआरटी टीम मौके पर मौजूद है।