54
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र घोषित करने के विषय में तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से कुलपति श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाही थौल को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्र छात्राएं है, जोकि गत वर्ष सत्र 2022-23 से बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, प्रथम वर्ष की परीक्षाएं जून माह में संपन्न हो चुकी है, और परीक्षाएं होने के बाद भी अभी तक विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए है, छात्र छात्राओं का वर्तमान के परिदृश्य में द्वितीय वर्ष में अभी तक प्रवेश तक सुनिश्चित नहीं हुआ है और द्वितीय वर्ष के लगभग 5 महीने बीते चुके है, अभी तक द्वितीय वर्ष की कक्षाएं तक संचालित नही हो पा रही है, जिस कारण से महाविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी कक्षा में अध्यनरत 19 से अधिक छात्र छात्राओं की शिक्षा अवरुद्ध हो रखी है व सभी छात्र छात्राएं असमंजस की स्तिथि में है और सभी छात्र छात्राओं का भविष्य भी अंधकार की और अग्रसर हो रहा है । विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्र छात्राओं की सुध लेने को तैयार नहीं है, लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा डालकर भी उनकी कोई जवाबदेही छात्र छात्राओं के प्रति नही है।
उन्होंने छात्रहितो को देखते हुए अतिशीघ्र ही बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की है । जिसके पश्चात छात्र छात्राओं का द्वितीय वर्ष में प्रवेश हो सके, कक्षाएं संचालित हो और सभी छात्र छात्राएं अपनी द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी कर सके । कहा कि यदि छात्रों की समस्याओं का हल जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने नही किया तो छात्रशक्ति और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर छात्र संघ कोषाध्यक्ष स्वाती गैरोला, ईशा गोदियाल, अनुराग थापा, यामनी, अमरदीप, शालू शतीजा, संजना, सह सचिव दीपक जोशी, दिव्यांशु, क्षितिज आदि मौजूद रहे।