2
कोटद्वार । अभ्युदय परिवार शाखा डेराखाल द्वारा महिला दिवस के अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया । सम्मानित कार्यक्रम का शुभारंभ अभ्युदय परिवार की संरक्षक पुष्पा वर्मा डेराखाल की शाखा अध्यक्ष सरोज रावत, प्रधान रचना रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । कार्यक्रम में दस बुजुर्ग महिलाओं दमयंती देवी, गणेश देवी, पुष्पा देवी, सरोजनी देवी, कासम्वरी देवी, बीना देवी, गोविंद देवी, भूमा देवी को सम्मानित किया गया । महिलाओं ने कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोकगीत प्रस्तुत किए । संयोजक भावना वर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं में कार्यक्रम लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला । बहुत सी महिलाएं कार्यक्रम में भावुक भी हो गई थी । कई महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई । भावना वर्मा ने बताया कि सभी महिलाएं 80 वर्ष के ऊपर की थी । कार्यक्रम में राजेश्वरी नेगी, विपना जोशी, संतोषी देवी, मंजू देवी, लीला देवी, रीना देवी आदि मौजूद रहे।