51
कोटद्वार । विदेशी मदिरा की अवशेष 13 ऑफर वाली दुकानों हेतु आबकारी विभाग को 18 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान व आवेदन कर्ताओं की उपस्थिति में खोला गया। सभी आवेदनों की जांच पड़ताल करने के उपरांत इसे स्वीकृति हेतु आबकारी आयुक्त को भेजा गया है। गौरतलब हो कि जनपद में 44 विदेशी मदिरा की दुकानों में से 4 प्रथम चरण की लॉटरी में आवंटित हुई, जबकि 27 दुकानों को नवीनीकृत किया गया। शेष 13 दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे, जिस कारण इन दुकानों के लिए ऑफर देते हुए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त 18 आवेदनों को आवेदकों के सामने खोलकर निरीक्षण करने के बाद इन्हें स्वीकृति हेतु आबकारी आयुक्त को भेजा गया है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह सहित अन्य अधिकारी व आवेदक मौजूद थे।