59
बद्रीनाथ। चंदन सिंह ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी मध्य प्रदेश 4 जो भीमपुल /सरस्वती नदी के दर्शन हेतु माणा गए थे कि भीमपुल के पास अचानक एक पत्थर पहाड़ी से गिरकर चंदन सिंह ठाकुर के सिर पर आ लगा जिससे चंदन बेहोश होकर गिर पड़ा । वहां पर ड्यूटीरत होमगार्ड्स राजेश कुमार द्वारा तुरंत वहां से उठाकर 4 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ वाहन बुक कराकर स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा चंदन का उपचार किया गया, उपचारोंपरान्त श्रद्धालुओं द्वारा होमगार्ड्स जवान राजेश का धन्यवाद किया गया ।