गोविंदघाट (चमोली)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ. राजीव शर्मा के मार्ग निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से श्री हेमकुंड साहिब एवं विश्व विख्यात फूलों की घाटी के दर्शनार्थियों के लिए गुरुमुखी एवं अंग्रेजी भाषा में स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश दिए जाने की एक नई पहल शुरू की गई है। गोविंदघाट से सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होती है जिसमें गोविंदघाट, पुलना में गुरुमुखी में पंजाब से आए यात्रियों के सुविधा के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी चस्पा की गई है। पंजाबी भाषा में लिखे गए यह संदेश तीर्थ यात्रियों को अपनी भाषा में लगे होने के कारण उन्हें अपनेपन एवं मानसिक सुकून दे रहे है।
इसके अतिरिक्त विश्व विख्यात फूलों की घाटी में आने वाले प्रकृति प्रेमियों एवं वनस्पति विज्ञानियों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंग्रेजी में स्वास्थ्य दिशा निर्देश युक्त संदेशों का जागरूकता सामग्री लगाए गए हैं। साथ ही सभी यात्री पंजीकरण काउंटरों पर हिंदी एवं अंग्रेजी में ऑडियो स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का प्रसारित किए जा रहे हैं। जिससे फूलों की घाटी एवं हेमकुंड साहिब यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं एवं प्रकृति प्रेमियों को लाभ हो रहा है। जनपद चमोली में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, पंपलेट में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए क्यूआर कोड युक्त चिन्ह मुद्रित किया गया है जिसे यात्री अपने मोबाइल से स्कैन करके अपने राज्य के भाषा में स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश की जानकारी प्राप्त कर रहा है।