बीडीओ की अध्यक्षता में खेल महाकुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

by intelliberindia

भगवानपुर/हरिद्वार : खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर की अध्यक्षता में खेल महाकुम्भ 2023 के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी है जिसमें समिति द्वारा खेल महा कुम्भ 2023 के ब्लाक स्तरीय प्रतियोगता 20 नवम्बर 2023 से 23 नवम्बर 2023 तक प्रस्तावित की गयी है। जिसमें 20.11.2023 को 11 वर्ष से 14 वर्ष के प्रतिभाग करेंगे। तथा 14 वर्ष से 17 वर्ष तक प्रतिभागी 21 नवम्बर को तथा 22 नवम्बर को 17 वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रतिभागी प्रतिभाग करेगे । जिसमें – 1. कबड्डी 2. खो-खो, 3. बॉली वॉली की प्रतियोगिता का पंजीकरण 19 नवम्बर समय सांय 05:00 तक किया जायेगा। समिति के निम्न सदस्य उपस्थित थे । खण्ड विकास अधिकारी- अध्यक्ष, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, सहायक पंचायत राज अधिकारी, खेल प्रशिक्षक गौरव, नीटू, महीपाल, संजय, राम जी तिवारी आदि उपस्थित थे।

Related Posts