आगामी वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित

by intelliberindia
 
कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा कोटद्वार के अगामी माह जून में होने वाले दिनांक पदाधिकारियों के चुनाव हेतु मंगलवार को एक मिटिंग नजीबाबाद रोड स्थित पीके अग्रवाल के निवास स्थान में चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे हुई, जिसमें उपस्थित चुनाव समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिए कि सभा के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के पद हेतु निर्वाचन कराने हेतु चुनाव समिति पूर्ण तैयारी करेगी । जमानत राशि उपरोक्त तीनो पदों हेतु पाँच हजार एक सौ रुपये, प्रत्येक पद की अलग-अलग होगी। सभा के जो सदस्य जिनके नाम मतदाता सूची में होगें उनमें उम्रदराज व चलने फिरने में अस्वस्थ लोग मतदान से 24 घंटे पहले चुनाव अधिकारियों को सूचित करेंगे, जिससे उनका वोट घर से ही लिया जायेगा।
वर्तमान में सभा के सदस्य बनाये जा रहे है जिसकी आखरी तारीख 25 मई है । इससे पहले सदस्यता शुल्क जमा कर सभा की रसीद प्राप्त कर लें, जिससे वह सदस्य चुनाव में वोट डालने के हकदार बन सके । मिंटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सभा के वर्तमान अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष नए सदस्य बनाने में तेजी लाए तथा बोटर लिस्ट समयानुसार बनवाकर तथा प्रकाशन कर चुनाव समिती को दे, जिनसे चुनाव प्रक्रिया को आगे बढाया जाए । इस अवसर पर शांन्ती पूर्वक चुनाव कराने हेतु चुनाव समिती के सदस्य महेन्द्र कुमार अग्रवाल, श्री कृष्ण सिघांनिया, पवन ऐरन, दिनेश ऐरन, सुमित गोयल, राकेश मित्तल, सीए अवधेश अग्रवाल ने अपने-अपने महत्त्वपूर्ण विचार एवं सुक्षाव रखे।

Related Posts