पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में गुरूवार को भाजपा ग्रामीण मंडल की बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनावों की तैयारी को लेकर मतदाताओं का सत्यापन कर बूथ को मजबूत करने पर बल दिया गया।
जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर अपने-अपने बूथों को मजबूत करें, लोकसभा के चुनावों के तैयारों में अभी से जुट जाएं। उन्होंने कहा बूथ पर मतदाताओं का सत्यापन कर बूथ को सशक्तिकरण करना है इसे राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी आम जन तक दी जाए ताकि लोग को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सरल ऐप्स के माध्यम से नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष डॉ मातबर रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्र, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, दिगपाल नेगी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी महावीर रावत, जयकृत बिष्ट, महामंत्री सुभाष रावत, राधा रानी रावत, पुष्पा चैधरी आदि मौजूद थे।