तहसील रूड़की में 06 अप्रैल को विशाल मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का किया जा रहा हैं आयोजन

by intelliberindia
 
हरिद्वार : सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया कि तहसील रूड़की अन्तर्गत अवस्थित तालाब जो मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त है, ऐसे तालाबों को पात्र लाभार्थियों को आवंटन किये जाने हेतु 06 अप्रैल, 2023 को तहसील रूड़की में एक विशाल मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सहायक निदेशक मत्स्य ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य तालाब पट्टा हेतु इच्छुक पात्र/लाभार्थी आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि) सहित 06 अप्रैल, 2023 को तहसील रूड़की में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तालाब पट्टा आवंटन शिविर का लाभ उठायें।      

Related Posts