43
सतपुली । नगर पंचायत के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल की जनसभा में बीरोंखाल, पोखड़ा, रिखाणीखाल, एकेश्वर, कल्जीखाल, द्वारीखाल, कोट, जह्रिखाल ब्लॉक के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की । जनसभा से पूर्व दुधारखाल तिराहे में कांग्रेस और स्थानीय जनता ने गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत किया, रैली जनसभा स्थल पहुंचीं । जहां स्थानीय जनता ने स्वागत किया । जनसभा में गणेश गोदियाल ने लोगों से कहा कि बीजेपी के लोगों द्वारा उनकी शिक्षा को लेकर भ्रमित किया जा रहा है, जबकि बीजेपी चाहे तो जांच करवा सकती हैं ।
वहीं उन्होने बातों ही बातों में अपने गुरु विधायक चौबट्टाखाल पर कटाक्ष किया । वहीं उन्होने महंगाई, भ्रष्टाचार, गैस, रोजगार खत्म, अग्निवीर सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा । उन्होंने योगी जी को गुरु गोरखनाथ का चेला और अपने को केदारनाथ बाबा का चेला बताते हुए गुरु भाई बताया जबकि अनिल बलूनी को शाह का चेला बताया जो गढ़वाल का भला न चाहने वाले हैं । उन्होंने जनता को अपना स्टार प्रचारक बताया है और उनके लिए वोट करने को लेकर अपील की । उन्होने कहा कि जब वोट देने जाओ तो गैस सिलेंडर को उल्टा रख कर उसे प्रणाम कर वोट देने जाना । उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह उनके ही बीच के है और न्याय के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए आप न्याय की लड़ाई के लिए उन्हें चुने । कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद नेगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस और मंच का संचालन पंकज पोखरियाल द्वारा किया गया ।