साढ़े छह लाख के गांजे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

by intelliberindia
 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा अपने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शंकरपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग होते देख एक व्यक्ति अपने सामान के साथ नदी की तरफ वाले रास्ते की ओर जाने लगा। पुलिस टीम को शक होने पर व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो दो बैग से 18 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने पीरुमदारा, थाना रामनगर निवासी राज मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की कीमत छह लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमल सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक हेमराज पंवार, मुख्य आरक्षी आनंद प्रकाश, आरक्षी शैलेंद्र पेटवाल, वीरेंद्र प्रताप, विपिन कुमार शामिल थे।

Related Posts