पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डेय से की मुलाकात, नगर निगम कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

by intelliberindia
 
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के मालिनी पार्षद संघ के अध्यक्ष जगदीश मेहरा के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के शहरी विकास निदेशक नवनीत पाण्डेय से देहरादून उनके कार्यालय में मिला । जिसमें नगर निगम कोटद्वार कि विभिन्न समस्याओं के संबंध में निदेशक को जानकारी दी गई । पार्षद अनिल रावत ने कहां कि अभी तक जितनी भी बोर्ड बैठक में जो भी प्रस्ताव पास हुए हैं उन पर शीघ्र कार्यवाही हो ।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने निदेशक नवनीत पाण्डेय से कहा कि लगभग 20 माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना में कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों के लिए पीएम आवास 2019 व 2020 में लगभग 650 से अधिक आवास स्वीकृत हुए थे जिसमें दो किस्ते तो लगभग 20 माह पहले लाभार्थी के खाते में पहुंच गई थी उसके बाद नगर निगम कोटद्वार ने तीसरी, चौथी, पांचवी किस्त नहीं भेजी । जिस कारण लोग खुले में सोने को मजबूर हैं क्योंकि लोगों ने अपनी झोपड़ी तोड़कर दीवाल तो खड़ी कर दी मगर छत नहीं डाल पाएं यही हाल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों की है । खुले में शौच जाने को लोग मजबूर हैं । कई लोगों ने शौचालय के लिए आवेदन किए लेकिन उनको शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली जबकि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मार्च में पीएम आवास व शौचालय हीन परिवारों का पैसा नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से वापस चला गया था ।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि शीघ्र पैसा नहीं मिलता है तो इसके लिए पार्षदों को जनता के साथ मिलकर आंदोलन करना पड़ेगा । इस अवसर पर शहरी विकास निदेशक नवनीत पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पीएम आवास योजना, शौचालय परिवारों का पैसा भेजा जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में पार्षद सूरज प्रसाद कांति, पार्षद अमित नेगी, पार्षद सुखपाल शाह, पार्षद जगदीश मेहरा, पार्षद अनिल रावत थे ।

Related Posts