47
चमोली : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र एवं नंदानगरवासी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। यह कार्यक्रम उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अब्दुल अहद द्वारा की जाएगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है एवं स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।