चमोली में भारी बर्फबारी से 77 गांव प्रभावित और कई मोटर मार्ग बंद

by intelliberindia

चमोली । ​चमोली जनपद में हुई भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके तहत जिले के कुल 77 गांव वर्तमान में बर्फ की चपेट में हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक प्रभावित ज्योतिर्मठ तहसील के 36 गांव हैं, जिनमें पाण्डुकेश्वर, पूर्णा, बद्रीनाथ, औली, कोपा, तपोवन, डुमक, कलगाठ, द्रोणागिरी, उच्छोग्वाड, करछो, तुगासी, भल्लागांव, नीती, माणा, फर्किया, सलूड़ डूग्रा, गमशाली, बाम्पा, कैलाशपुर, मलारी, पूसा, लमतोली, जेलम, गरपट, फाकती, भलगांव, लाता, सुभाई, रिंगी, तपोवन, बनोल, पल्ला, जोखला, किमाणा और पोखनी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चमोली तहसील के बमियाला, अनसूया, पाणा, ईराणी व झीझी; गैरसैंण के दिवालीखाल व भराडीसैंण; थराली के ग्वालदम, मुन्दोली, जैन बिष्ट, तलधुरा, घेस, बलाण, वाण, लोहाजंग, रतगांव, कुराड, हरनी, बांक, हरमल, चौटिंग व गेरुड; तथा घाट तहसील के सुतोला, कनोल, बुरा, घुनी, रामणी व सितेल गांव बर्फबारी से जूझ रहे हैं। वही भारी बर्फबारी के बाद ज्योतिर्मठ-मलारी, ज्योतिर्मठ-बद्रीनाथ, ज्योतिर्मठ-औली और गोपेश्वर-चोपता सहित सात मुख्य मोटर मार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गए हैं। मार्गो को खोलने का काम जारी है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद पैदल रास्ते बंद हो गए हैं प्रशासन लगातार गांव में संपर्क कर रहा है आवश्यक चीजों को पहुंचाया जा रहा है.

Related Posts