कोटद्वार : पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन के तत्वावधान में पैराशूट रेजिमेंट का 74 स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि 1971 युद्ध विजेता गौरव सैनिक राम सिंह रावत (ह० कैप्टन) और राम सिंह रावत द्वितीय रहे। विशिष्ट अतिथि दानसिह नेगी रहे और मंच संचालन बलवान सिह रावत द्वारा किया गया। संगठन द्वारा रेजिमेंट स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सबसे शहीदों को याद करते हुए पहले दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिसके बाद शहीदों के परिजनों को फूलमाला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ये सम्मान बीरा देवी धर्म पत्नी ह०कैप्टैन सव० बलवीर सिंह रावत और शकुंतला देवी धर्म पत्नी शहीद सुबेदार कैलाश चंद को दिया गया। समारोह में खेल कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ सहित कई खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले को पारितोषित देकर सम्मानित किया गया है। संगठन में नये सदस्य सुधीर सिंह रावत, नंदन सिह कोरंगा, किशन पाल मेहरा, राजेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि को नये सदस्य बनने पर फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार 4 पैराशूट स्पेशल फोर्स और योगेन्द्र पाल धामपुर बिजनौर वालों को उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में गौरव सैनिक स्पैशल फोर्स संगठन कोटद्वार द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में समस्त गौरव सैनिकों द्वारा परिवार सहित रेजिमेंट का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी और संगठन के सभी सदस्यों की ओर से रेजिमेंट के सभी सैनिकों, गौरव सैनिकों व वीर नारियों को परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।