बालिकाओं को दिया गया 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण

by intelliberindia
 
 
हरिद्वार :  बालिकायें प्रशिक्षण में सीखे सिलाई कार्य को अपनी आजीविका का आधार बनाएं। जागरुक एवं हुनरमंद महिला ही समूह, परिवार व समाज को सशक्त करने का माध्यम है। व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को 45 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण के तहत सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत आदर्श टिहरी नगर विकासखंड बहादराबाद में 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का आज समापन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान मंजीत खरोला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, पीआरडी जिला मुख्यालय से मुकेश भट्ट जी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा शामिल रहे साथ ही आदर्श टिहरी नगर की बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।  समापन अवसर पर ग्राम प्रधान आदर्श टिहरी नगर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल से मुकेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
 

Related Posts