मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से 19 गांवों को मिलेगा सड़क सुविधा का लाभ

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की बैठक ली। बैठक मेें जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को प्रस्तावित योजनाओं का परीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि विभागीय अधिकारी परीक्षण कर सुनिश्चित करें की प्रस्तावों की पुनरावृत्ति न हो।

ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता अल्लादिया ने बताया कि विभाग की ओर से योजना के तहत 19 सड़कें प्रस्तावित की गई हैं। जिसमें विकासखण्ड दशोली में 4 सड़कें, पोखरी में 1 सड़क, कर्णप्रयाग में 2 सड़कें, गैरसैंण में 3 सड़कें, नन्दानगर में 2 सड़कें, नारायणबगड़ में 1 सड़क, थराली में 4 सड़कें एवं विकासखण्ड देवाल में 2 सड़कें प्रस्तावित की गई हैं। उन्होंने बताया योजना में प्रस्तावित सड़कों से 19 गांवों को यातायात से जोड़ा जा सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने चयनित प्रस्तावों का परीक्षण लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई से भी कराने के निर्देश दिए। जिससे सड़क योजनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग, लोनिवि और पीएमजीएसवाई के सभी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद थे।

Related Posts