लगातार तीसरी बार चैंपियन बना 16 गढ़वाल

by intelliberindia
 
कोटद्वार । गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर लैंसडाउन द्वारा सन 1905 से अयोजित एतिहासिक फुटबॉल प्रतियोगिता इंटर बटालियन गढ़वाल कप के सन 2023-24 संस्करण का फ़ाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम 4 बजे डायस स्टेडियम में गत दो वर्षों की विजेता 16वी गढ़़वाल और पहली मर्तबा फाइनल में पहुंची 19वी गढ़़वाल के मध्य खेला गया । प्रतियोगिता के सेमी-फाइनल मुकाबले में 16 गढ़वाल ने दसवीं गढ़वाल को 1-0 से परास्त कर और 19वीं गढ़वाल ने तीसरी गढ़वाल को 3-1 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया था ।
गोरखा राइफल्स में कार्यरत मुख्य निर्णायक भास्कर गुरुंग की सीटी के साथ मैच  प्रारंभ हुआ खेल के 15 मिनट में  दीपक रावत के गोल ने 16वी गढ़वाल को 1-0  की बढ़त दिला  दी । एंजेल रावत ने कलात्मक खेल दिखाते हुए 25 वे और 42 वे मिनट में दो गोल दागकर स्कोर  को 3-0 पर ला दिया । मध्यांतर के बाद दूसरी हाफ में 19वी गढवाल ने अनेक प्रयास किए लेकिन 16 गढ़वाल ही रक्षा पंक्ति ने उन्हें गोल के नजदीक फटकने भी नहीं दिया और अंततः 3- 0 से यह मुकाबला जीत लागातार तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया ।
16वी गढवाल के एंजेल रावत को प्रतियोगिता में 5 गोल करने के लिए टॉप स्कोरर, विकास कंडारी का बेस्ट गोलकीपर और तुषार रावत को प्रतियोगिता के सर्वोच्च खिलाड़ी के रूप में नवाजा गया । ब्रिगेडियर वीएम चौधरी के कर कमलों से उप -विजेता एवं  विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई । सेना सेवानिवृत्त पंकज असवाल ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया । खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने कोच महावीर नेगी, असिस्टेंट कोच दीपक रावत एवं वरिष्ठ खिलाड़ी सुब्रतो सरकार को दिया । इस अवसर पर रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल, अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत, एनआईएस फुटबॉल कोच महेंद्र रावत ने बधाई प्रेषित की है ।

Related Posts