50
रिखणीख़ाल : देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीख़ाल पौड़ी गढ़वाल में आज 23 मार्च 2024 को समापन हो गया । समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा फीडबैक दिया गया तथा सभी प्रतिभागियों को एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व अन्य प्रतिभागियों के द्वारा कार्यक्रम उनके लिए बहुत लाभदायक व सफल बताया गया । महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष प्रियंका बिष्ट द्वारा कार्यक्रम की सहाना की गई तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय में करवाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के बारे में अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के संचालक व उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉक्टर विपिन पंवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद व शुभकामनाएं प्रेषित की गई, साथ ही उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड व उत्तराखंड सरकार के इस प्रयास को छात्र हित में बहुत महत्वपूर्ण व दूरगामी बताया । डॉक्टर पवार ने बताया कि भविष्य में भी महाविद्यालय का उद्यमिता केंद्र छात्रों के हित में हमेशा प्रयासरत रहेगा । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनूप सिंह ने इस कार्यक्रम में पूरे 12 दिन छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थित होने पर उनकी प्रशंसा की तथा कार्यक्रम आयोजकों का सफल कार्यक्रम आयोजित कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस समापन कार्यक्रम में डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर भारती, डॉक्टर मनोज नौटियाल, डॉक्टर बिपिन कुमार तिवारी, डॉक्टर सुनील सिंह, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के श्री पप्पू सोलियाल, मास्टर ट्रेनर, श्री मोहित सुंदरियाल, ग्राम प्रधान बेला तल्ला, सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी व सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।