54
लैंसडौन । महाविद्यालय जयहरीखाल में छात्रसंघ निर्वाचन के संदर्भ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर लवनीआर राजवंशी ने बताया कि बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के छात्र संघ निर्वाचन के लिए वैध प्रत्याशियों की सूची, नाम वापसी समय सीमा के उपरान्त नामांकन जांच समिति ने प्राप्त प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी जो कि लिंगदोह समिति की सिफारिशी एवं विश्वविद्यालय से प्राप्त छात्र संघ निर्वाचन के नियमों के अनुरूप है। कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया और किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया । सभी 12 प्रत्याशियों के आवेदन पत्र सही पाए गएं ।
जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अविनाश नेगी, कु0 नितिका, उपाध्यक्ष पद हेतु हेमंत कुमार, रोहित कुमार, महासचिव पद हेतु अंकित बुडाकोटी, कु0 सोनम, सहसचिव पद हेतु कु. निकिता, पवन कुमार, कोषाध्यक्ष पद हेतु कु0साक्षी, कु0 स्नेहा, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु अतुल कुमार, शुभम रावत छात्र संघ चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे । इस मौके पर छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ डीसी बेबनी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एसपी मधवाल, डॉ पंकज कुमार, डॉ आरके द्विवेदी, डॉ डीसी मिश्रा, डॉ वरुण कुमार, डॉ गुंजन आर्य, डॉ अर्चना नौटियाल, डॉ अजय रावत, डॉ संजय मदान, डॉ वीके सैनी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।