मंगलौर पुलिस की तत्परता से मिली 11 वर्षीय लापता बच्ची, भावुक परिजनों ने जताया आभार

by intelliberindia

मंगलौर : थाना मंगलौर पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और तत्परता का परिचय देते हुए एक 11 वर्षीय लापता बच्ची को मात्र कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला और उसे उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। बच्ची सुरक्षित मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है, जिन्होंने पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, आज 19 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2 बजकर 25 मिनट पर पुलिस सहायता केंद्र नहरपुल मंगलौर पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को एक सूचना प्राप्त हुई। जनपद बागपत उत्तर प्रदेश निवासी भोले ने बताया कि उसकी साली उम्र करीब 11 वर्ष, नहर पटरी पर ताशीपुर के पास राणा फैक्ट्री के निकट हाइवे से बिछुड़ गई है। भोले ने पुलिस को बच्ची का हुलिया भी बताया – वह लाल प्लाजो, सफेद धारीदार बनियान पहने थी और उसके पास एक काला बैग था। उन्होंने बच्ची संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अपना मोबाइल नंबर और अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी का नंबर 8192821000 पर संपर्क करने का अनुरोध किया।

सूचना मिलते ही मंगलौर पुलिस हरकत में आ गई। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने तत्काल यह जानकारी पुलिस के सभी ग्रुपों, पुलिस कंट्रोल रूम और आस-पास के सभी थानों को प्रसारित की। इसके बाद, एक पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने नहरपुल मंगलौर से ताशीपुर तक और फिर गुड मंडी तक नहर पटरी पर सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, गुड मंडी के पास ही पुलिस पार्टी को बालिका सकुशल मिल गई।

बच्ची को मिलने के बाद उसे तुरंत नहरपुल मंगलौर लाया गया, जहां उसके जीजा की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस दौरान, बालिका की बड़ी बहन अपनी छोटी बहन को वापस पाकर भावुक हो गई और उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। पीड़ित और भावुक परिवार ने मंगलौर पुलिस द्वारा अपनी साली को इतनी शीघ्रता से ढूंढ निकालने और सुरक्षित वापस सौंपने पर पुलिस टीम का तहे दिल से आभार और शुक्रिया अदा किया।

पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
  • कांस्टेबल पुनीत सेमवाल
  • कांस्टेबल चालक राजेंद्र नेगी

Related Posts