टिहरी : देवभूमि उत्तराखंड की 11 वर्षीय बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति में जीते 25 लाख रुपए

by intelliberindia

टिहरी : सोनी टीवी का शो कौन बनेगा करोड़पति-14 दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो में इन दिनों छोटे उस्तादों का बोलबाला है। शो में आए दिन कई जूनियर प्रतियोगी आते हैं और अपने जवाब से सभी को हैरान कर देते हैं। इन बच्चों का टैलेंट और अंदाज शो के होस्ट अमिताभ को काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में उत्तराखण्ड की 11 साल की मान्या चमोली को केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। वहीं, मान्या चमोली ने शो में पच्चीस लाख की धनराशि जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। अभी यह रकम 25 लाख पॉइंट के रूप में है और जब मान्या 18 वर्ष की आयु की हो जाएगी तो यह रकम वह कैश करवा सकती है। मान्या की इस जीत पर उत्तराखण्ड के लोगों ने खुशी जताई है। बता दें, मान्या चमोली मूलरूप से टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली हैं। लेकिन वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ पंजाब के जीरकपुर में रहती है। वह जीरकपुर के ही एक निजी स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ती है। मान्या के पिता डॉ. विनय चमोली वर्तमान में पंजाब में कार्यरत हैं। शो में मान्या ने बताया कि वह पिछले करीब पांच छह साल से ओलांपियाड जीके में हिस्सा लेती आ रही है और अक्सर गोल्ड मेडल ही जीता है।

Related Posts