58
टिहरी : ‘‘आयुष्मान भवः अभियान‘‘ का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शुभारम्भ किया गया। आयुष्मान भवः एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसके तहत हर घर, हर गांव, हर कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है। जनपद में जिला सभागार नई टिहरी में आयुष्मान भवः कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 08 उत्कृष्ठ निक्षय मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया‘ सब सुखी हो, सब निरोग हो की भावना से चलाये जा रहे आयुष्मान भवः अभियान को 17 सितम्बर, 2023 से लागू किया जायेगा। अभियान के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले लगाये जायेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएमओ को अभियान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये। सभी एसडीएम, विभागीय अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए शतप्रतिशत सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये गये। कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं की व्यापक और संतृप्ति कवरेज सुनिश्चित करना है, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच से वंचित न रहे।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया‘ सब सुखी हो, सब निरोग हो की भावना से समाज के बेहतर स्वास्थ्य कल्याण हेतु आज सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है। कहा कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए दुख की घड़ी में एक संजीवनी जैसा कार्य करता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान हेतु डिग्री कॉलेज में भी कैम्पों का आयोजन किया जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन ने आयुष्मान भवः के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु 04 चरणों में यथा आयुष्मान आपके द्वार एक गहन अभियान, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम के तहत कार्य किया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वार के तहत स्वास्थ्य योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति सुनिश्चित करना है, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी आवश्यक लाभ से वंचित न रहे। आयुष्मान सभा के अन्तर्गत केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उनके इच्छित प्राप्तकर्ताओं तक पहुंचाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करेगा। इसके अलावा प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। आयुष्मान मेले में चिकित्सा शिविरों का आयोजन और स्क्रीनिंग के माध्यम से शीघ्र निदान की सुविधा शामिल होगी। आयुष्मान ग्राम के तहत पीएमजेएवाई कार्ड वितरण, एबीएचए आईडी निर्माण, टीकाकरण और गैर-संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग का शतप्रतिशत कवरेज हांसिल करना है। सीएमओ ने कहा कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक कवर करने वाले गांवों को ‘आयुष्मान ग्राम‘ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा और मान्यता प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्र, सीएमएस अमित राय, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, दीपा रूबाली, जितेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी सुशील बहुगुणा, एसडीम देवेन्द्र नेगी, शेलेन्द्र सिंह नेगी, संदीप कुमार, सोनिया पंत, डीएसओ अरूण वर्मा, आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, ईडीएम हरेन्द्र शर्मा, ईई पेयजल निगम घनसाली जीतमणी वैलवाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।