26
देहरादून: प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एक बार 06 माह का सेवा विस्तार मिल गया है। उनके सेवा विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। मीडिया में भी उनके सेवा विस्तार को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन सरकार ने उनके सेवा विस्तार को लेकर पहले ही फैसला ले लिया था, जिसकी किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी। उत्तराखंड सरकार के 08 अगस्त को केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर AIS (DCRB) नियम, 1958 के नियम 16(1) में छूट देते हुए AIS (CS-RM) नियम, 1960 के नियम 3 को लागू करके राधा रतूड़ी, IAS (UK:1988), मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार की सेवा को 01.10.2024 से 31.03.2025 तक छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए विस्तारित करने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है।