जापान में उत्तराखंड की 03 होनहार बेटियों ने बढ़ाया देवभूमि का मान

by intelliberindia

देहरादून : प्रतिभाएं बस एक मौके के इंतजार में होती हैं। जब भी मौका मिलता है, प्रतिभाएं हमेशा ही खुद को साबित करके दिखाती हैं। ऐसी ही तीन प्रतिभाओं ने जापान में केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है।

उत्तराखंड की तीन छत्रों ने किया जापान का भ्रमण 

भारत सरकार की ओर से प्रायोजित जापान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (JST) के सकुरा साइंस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैंती, कालसी और गंगनानी की तीन मेधावी बालिकाओं नीतू चौहान, राशी बिष्ट और  शिवानी ने 16 जून से 22 जून 2024 तक जापान का भ्रमण कर वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

जापान के अत्याधुनिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति से परिचय

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा शिक्षार्थियों के बौद्धिक क्षितिज को व्यापक बनाना और अल्पकालिक यात्राओं के माध्यम से जापान के अत्याधुनिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति से परिचय कराना है।

Related Posts