48
नंदानगर/चमोली : राजकीय महाविद्यालय नंदानगर,चमोली में देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वाधान में दो दिवसीय ऑनलाइन स्टार्टअप बूट कैम्प का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। देवभूमि उद्यमिता योजना की टीम से दीपक चौहान ने उत्तराखण्ड के सरकारी महाविद्यालय के छात्रों को उद्यमी कौशलता के बारे में जानकारी दी। साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालय के छात्रों को व्यापार संबंधी योजनाओं से अवगत कराया। चौहान जी का व्याख्यान छात्रों के लिए लाभकारी रहा । महाविद्यालय की बी.ए. द्वितीय वर्ष छात्रा सुनीता ने सुरई से धूप – बत्ती बनाने की तकनीक को साझा किया । साथ ही अन्य छात्राओं ने भी व्यापार संबंधी अपने नये विचारों को साझा किया। देवभूमि उद्यमिता योजना का यह मंच दुर्गम क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन मंच है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार के द्वारा की गयी। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. दीपा द्वारा छात्रों से देवभूमि उद्यमिता योजना के पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया। महाविद्यालय की संस्कृत की प्राध्यापिका फरीन रानी द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिभा कठैत, राहुल एवं अन्य कर्मचारीगण अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के सभी छात्रों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।