थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली के शुभम रावत का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर चमोली जिले सहित पिंडर घाटी में खुशी का माहौल है। शुभम रावत के पिता खुशहाल सिंह रावत अध्यापक तथा माता प्रेमा रावत अध्यापिका है। शुभम की स्कूली शिक्षा उनके ननिहाल तलवाड़ी में हुई, स्नातक के लिए देहरादून चले गए। शुभम की सफलता पर तलवाडी के पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फरस्वाण, प्रधान दीपा देवी, पूर्व उप प्रधान इंद्र सिंह फरस्वाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, भगवत सिंह, कमांडेंट गौरव बिष्ट, खिलाफ सिंह रावत, पूर्व प्रबंधक आदर्श पब्लिक स्कूल एडवोकेट मदन मोहन रावत, कालिका प्रसाद सती, खिलाफ सिंह रावत, प्रधान प्रेम शर्मा, भूपाल बर्त्वाल, सुरेंद्र सिंह चिनवान, जयकृत सिंह चिनवान, देवेंद्र रावत, राजा चौहान, दर्शन सिंह बिष्ट, वीरेंद्र फरस्वाण, आदि ने शुभम को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
चमोली : शुभम का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
146