निकाह में बड़ा धोखा : घूंघट उठते ही दुल्हन निकली 45 साल की सास, दूल्हे के उड़े होश!

by intelliberindia

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 22 वर्षीय युवक मोहम्मद अजीम के साथ ऐसा धोखा हुआ, जिसकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है। अजीम की शादी शामली जिले की एक 21 वर्षीय युवती से तय हुई थी, लेकिन निकाह के दिन जब दुल्हन का घूंघट उठा, तो सामने कोई और नहीं बल्कि उस युवती की 45 वर्षीय विधवा मां बैठी थी। इस हैरान कर देने वाली घटना के बाद अजीम ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पूरा मामला अब एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के संज्ञान में है।

निकाह के नाम पर 5 लाख की ठगी?

अजीम का आरोप है कि इस निकाह को कराने के एवज में उससे 5 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे उसने रिश्तेदारों के कहने पर चुका भी दिया था। शादी की बात उसके भाई और भाभी ने तय करवाई थी, जो खुद भी इस पूरे घटनाक्रम में शामिल बताए जा रहे हैं।

रस्मों के दौरान खुला राज

निकाह की रस्में चल रही थीं, तभी मौलवी ने लड़की के नाम की जगह उसकी मां का नाम लेना शुरू किया। अजीम को शक हुआ, और जब उसने घूंघट हटाया तो सच्चाई सामने आई। सामने 21 साल की युवती नहीं, बल्कि उसकी 45 वर्षीय मां थी।

विरोध करने पर मारपीट और धमकी

अजीम ने जब इस धोखे का विरोध किया, तो उसके अपने भाई और भाभी ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की। इतना ही नहीं, अजीम का दावा है कि उसे झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई। डर के मारे वह बिना दुल्हन को विदा कराए वापस लौट आया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एसएसपी को सौंपी शिकायत

अजीम ने इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को लिखित शिकायत सौंपी है। उनका कहना है कि यह रिश्ता 31 मार्च, ईद के दिन उनके भाई-भाभी द्वारा सुझाया गया था। फाजलपुर की रहने वाली युवती से मुलाकात के बाद उन्होंने रिश्ता मंजूर कर लिया था।

फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और स्थानीय थाने को मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related Posts