अब ट्रेन का सफर हुआ और आसान, स्टेशन पर चलता-फिरता टिकट मशीन के लिए बजट का प्रावधान

by intelliberindia

मुरादाबाद : अब ट्रेन का सफर और आसान होगा। भीड़ के कारण जो यात्री टिकट नहीं ले पाते हैं, उन्हें रेलवे स्टेशन पर ही टिकट मिल सकेगी। ऐसी चलता फिरता टिकट मशीन के लिए बजट का प्रावधान किया है। अगले वित्तीय वर्ष में देश के भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है।  रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल इंडिया का सहारा रेल रही है। आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर के अलावा ई टिकट और एजेंट के द्वारा बिक्री कर रही है। ई टिकट व एजेंट से टिकट खरीदने पर यात्रियों को किराया के अलावा अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होता है। इसी तरह से जनरल टिकट काउंटर के अलावा स्टेशन परिसर पर टिकट वेंडिंग मशीन लगा रखा है। वेडिंग मशीन से टिकट लेने के लिए अलग कार्ड बनवाना होता है। परिसर के बाहर जनरल टिकट के एजेंट तैनात किया है, यहां से टिकट लेने पर यात्रियों को दो रुपये प्रति टिकट अधिक देना होता है। इसी कारण से बुकिंग काउंटर पर भीड़ लगी रहती है।

रेलवे की योजना है कि यात्रियों को पांच मिनट से कम समय टिकट मिल सके। लम्बी लाइन होने के कारण यात्री बिना टिकट लिए ही ट्रेनों पर सवार हो जाते हैं। रेलवे बिना टिकट यात्रियों को रोकने को को प्रयास कर रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आवंटित बजट के लिए पिंक बुक जारी किया गया है। जिसमें उत्तर रेलवे में चलता-फिरता टिकट मशीन लगाने के लिए योजना है। इसके लिए 27.74 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है। रेलवे प्रशासन उक्त मशीन रेलवे कर्मचारी या एजेंट को उपलब्ध कराएगा, जो प्लेटफार्म के जाने के रास्ते या बुकिंग काउंटर के पास तैनात होगा। लम्बी लाइन लगने पर एजेंट या कर्मचारी यात्रियो को बुलाकर टिकट उपलब्ध कराएगा। यह व्यवस्था मार्च 2024 तक लागू किया जाना प्रस्तावित है।

 

Related Posts