गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, मुखवा के लिए रवाना हुई मां गंगा की डोली

by intelliberindia

उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के पर्व पर शनिवार दोपहर 12.14 बजे पर बंद किए गए। जिसके बाद गंगा की डोली मां गंगा के जयकारों के साथ मुखवा के लिए रवाना हुई। कपाट बंद होने से अब देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे। कपाट खुलने से लेकर बंद होने तक गंगोत्री धाम में इस बार 8.22 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर 3 नवंबर दोपहर बंद होंगे।

 

Related Posts