हाईटेंशन तार से टकराई मजदूरों की बस, 2 की मौत, 10 झुलसे 5 गंभीर

by intelliberindia

जयपुर ग्रामीण: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पास मंगलवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे में मजदूरों से भरी यात्री बस हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई। 11 हजार वोल्ट की लाइन से करंट बस में दौड़ते ही पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई।

हादसे में बस में सवार करीब 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से दो मजदूरों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि पांच की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। इन्हें तत्काल जयपुर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

बस उत्तर प्रदेश के मनोहरपुर टोडी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को ले जा रही थी। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घायलों को तुरंत शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हाईटेंशन तार की ऊंचाई और बस की छत का संपर्क हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Related Posts