एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, जनपद चम्पावत पुलिस ने कैसिनों में शराब तस्करी कें नेटवर्क को किया ध्वस्त

by intelliberindia

चम्पावत : एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, जनपद चम्पावत पुलिस ने कैसिनों में शराब तस्करी कें नेटवर्क को किया ध्वस्त। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र सें 03 अलग अलग मामलो में 05 पेटी (60 बोतल) ब्रान्डेड अंग्रेजी शराब, 80 लीटर कच्ची शराब व डिजायर कार सहित 03 तस्कर गिरफ्तार । एस.ओ.जी और बैराज पुलिस नें कैसिनों में शराब तस्करी कें नेटवर्क को किया ध्वस्त ।  बरामद ब्रान्डेड अंग्रेजी शराब की बाजार किमत 01 लाख  25 हजार रूपयें लगभग आंकी गयी । जनपद चंपावत में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दौरान जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में  लोक सभा चुनावो के दृष्टिकोण सें मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाण तथा एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में 29 मार्च 2024 को थाना बनबसा के कैनाल स्कूल मोड़ भारत-नेपाल मार्ग पर थाना बनबसा पुलिस एंव SOG टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1-नजमूल हसन पुत्र तुल्लन, निवासी उमरू खुर्द, इस्लाम नगर, खटीमा, उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष तथा 2-रियाज अहमद उर्फ़ सानू पुत्र ईशाक अहमद, निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष को मारूती स्विफ्ट डिजायर रजि0 नं0  UK 17 D 4452 के साथ चैकिग हेतू रोका गया तो चैकिंग करने पर मारूती स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी सें दोनो अभियुक्तगण सें 05 पेटी अवैध ब्रान्डेड अंग्रेजी शराब क्रमशः 02 पेटी जोनीवाकर ब्लैक लेवल ( 24 बोतल),02 पेटी जोनीवाकर रेड लेवल (24 बोतल) 01 पेटी रोयल स्टेग ( 12 बोतल) बरामद होने पर दोनों को  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में अन्तर्गत धारा 60/72 संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम  एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

अभियुक्तगणों ने पुछताछ मे बताया कि वह खटीमा सें अंग्रेजी ब्रान्डेड शराब ले जाकर नेपाल में डायमंड व ओपेरा कैसिनों में पहुँचाते है ।  भारत में ब्लैक लेवल की एक बोतल 3000रू0 व रेड लेवल की एक बोतल 2000 रू0 व रायल स्टेग की एक बोतल 700 रू0 में मिलती है वही यें माल नेपाल पहुंचा  कर कैसिनो में दुगनें दामों पर बिकता है ।  उक्त शराब दोनो अभियुक्तगण 1 लाख 25 हजार में लेकर आये थे कैसिनो पहुँचने पर उनको 02 लाख रूपयें मिलते ।  अभियुक्तों उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

नाम/पता अभियुक्तगण

  1. नजमूल हसन पुत्र तुल्लन निवासी उमर खुर्द इस्लाम नगर खटीमा  उम्र 28 वर्ष
  2. रियाज अहमद उर्फ़ सानू पुत्र ईशाक अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष

बरामदगी

  • 02 पेटी जोनीवाकर ब्लैक लेवल ( 24 बोतल)
  • 02 पेटी जोनीवाकर रेड लेवल (24 बोतल)
  • 01 पेटी रोयल स्टेग ( 12 बोतल) 
  • स्विफ्ट डिजायर कार रजि0 नं0UK 17 D 4452
  • दो मोबाइल ,2000 रू0, आधार कार्ड, डी0एल0 

 अनुमानित बाजार कीमत 

  • 1 लाख 25 हजार रूपये लगभग 

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक ललित पाण्डेय चौकी प्रभारी बैराज बनवसा
  2. हे0का0 मतलूब खान SOG
  3. हे0का0 परमजीत सिंह
  4. का0 उमेश राज SOG
  5. का0 ललित चौधरी

 मु०अ०सं०-40/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात मो0सा0 

घटना का संक्षिप्त विवरण – अज्ञात मो०सा० चालक द्वारा दो काले रंग के ट्यूब मे क्रमशः 45 व 15 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 60 लीटर मय वाहन मोटर साईकिल के परिवहन करना व अभियुक्त का मौके से वाहन छोड़कर फरार हो जाना।

पुलिस टीम 

  • थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण
  • SI (UT) संजय सिंह धोनी
  • कानि०चा० अनिल कुमार

मु०अ०सं०-41/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम-मान सिह खड़का

मु०अ०सं०-41/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम-मान सिह खड़का उर्फ अन्नू पुत्र शेर सिह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं0 04 मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत में अभियुक्त के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक की जरिकेन मे  20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होना ।

पुलिस टीम 

  • हे०का० शैलेंद्र सिंह राणा
  • हे०का० सूर्य प्रकाश 
 




Related Posts